सपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर, शमशाद खान । जिले की जर्जर सड़कों का मरम्मतीकरण कराये जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी अधिवक्ता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें जनहित को ध्यान में रखते हुए सड़कों का मरम्मतीकरण कराये जाने की आवाज बुलन्द की। अन्यथा की दशा में विशाल शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किये जाने की चेतावनी भी दी।
![]() |
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते सपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के पदाधिकारी। |
सपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार एडवोकेट की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जर्जर सड़कों का मरम्मतीकरण कराये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि प्रदेश क मुख्यमंत्री द्वारा सड़कों के मरम्मतीकरण का दावा बराकर किया जा रहा है लेकिन शहर की सड़कें काफी जर्जर है। आये दिन मार्ग दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। बताया कि शहर के राधानगर-नऊवाबाग रोड से मोरंग भरी गाड़ियां अवैध रूप से ओवर लोड पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में चलती हैं लेकिन आज तक ओवर लोड गाड़ियोें पर अंकुश नहीं लग पाया। बताया कि ऐसी स्थिति में राधानगर से नऊवाबाग रोड की हालत बद से बदतर हो गयी हैं। जिससे आने-जाने वाले अन्य वाहन सवारों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मांग की गयी कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सड़क का मरम्मतीकरण कराया जाये। अन्यथा की दशा में सपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ शांतिपूर्वक ढंग से विशाल धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश हो जायेगा। इस मौके पर दीपक कुमार गुप्ता, इन्द्रजीत सिंह यादव, सैय्यद मो0 आसिफ, बब्लू यादव, अजीत सिंह, राजेश सिंह यादव, लखन कुमार मौर्य, धनंजय सिंह यादव, राकेश सिंह यादव, मिथलेश गुप्ता, जगनायक सचान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment