राष्ट्रीय सचिव ने सौंपा मनोनयन पत्र
फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पार्टी नौजवान सभा का कारवां लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में सौरभ यादव को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय सचिव चैधरी राजेश यादव ने नवमनोनीत पदाधिकारी को मनोनयन पत्र सौंपकर व उनके पिता का अंग वस्त्र भेंटकर सम्मान किया।
![]() |
जिला सचिव को मनोनयन पत्र सौंपते राष्ट्रीय सचिव चैधरी राजेश यादव। |
बताते चलें कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है समाजवादी पार्टी अपने कारवां को लगातार बढ़ा रही है। इसी कड़ी में नौजवान सभा द्वारा लगातार गांव-गांव जाकर सम्पर्क करके लोगों से अधिक से अधिक पार्टी के साथ जुड़ने की अपील की जा रही है। उधर जिलाध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में सौरभ यादव को जिला सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी। राष्ट्रीय सचिव चैधरी राजेश यादव ने नवमनोनीत जिला सचिव को मनोनयन पत्र सौंपकर पार्टी के जनाधार को बढ़ाये जाने का आहवान किया। उनके साथ आये पिता राधाशरण यादव को भी राष्ट्रीय सचिव ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार से जनता त्रस्त हो गयी है। प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की बाढ़ आ गयी है। प्रदेश में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज कायम हो गया है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी को दोबारा सत्ता मंे बैठाने के लिए पार्टी पदाधिकारी अभी से जुट जायें और गांव-गांव जाकर नीतियों एवं रीतियों से अवगत कराते हुए लोगों से सपा को वोट व सपोर्ट करने की अपील करें। इस मौके पर भूप यादव, अमन यादव, कुल्लू यादव, बेटू यादव, विवेक यादव, धर्मेंद्र सिंह यादव, नरसिंह यादव, अदनान, परीक्षित, मोहम्मद सैफ, रवि चैहान, गोपाल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment