बाल्मीकि आश्रम का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बाल्मीकि आश्रम लालापुर के सुंदरीकरण के कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण करते डीएम-एसपी।
वन विभाग के एसडीओ आरके दीक्षित ने बताया कि बाल्मीकि आश्रम के सुंदरीकरण में सीढ़ियों का निर्माण, बाउंड्री वाल, सड़क निर्माण, गेट निर्माण, शौचालय का निर्माण, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, अशावर माता मंदिर, बाल्मीकि मंदिर का सुंदरीकरण आदि कार्य कराए जाने हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यों पर तेजी लाएं। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-1 अरविंद कुमार को निर्देश दिए की बाल्मीकि आश्रम में जो सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है उसकी तकनीकी जांच कराते रहें। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं की जाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी। इस अवसर पर बाल्मीकि आश्रम के महंत भरत दास मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment