कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने वार्ता में कहा
केवल वो ही है लोकल उम्मीदवार - बबली
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । टूंडला उपचुनाव को लेकर कांग्रेसी भी पूरी दमदार इसे चुनावी मैदान में उतर चुकी है । पार्टी द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन हाईवे स्थित एक होटल में किया गया । वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि यूपी की हालत काफी खराब है । बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। हाथरस , झांसी, बुलंदशहर आदि की घटना प्रत्यक्ष प्रमाण है । उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच जाएंगे तथा अपनी बात रखेंगे । आज पार्टी महिलाओं, युवाओं को लेकर मैदान में है । सदन से लेकर सड़क तक जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है । टूंडला क्षेत्र की जनता पार्टी प्रत्याशी स्नेहलता को आशीर्वाद देने जा रही है । उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने मुख्यमंत्री बनने के बाद गड्ढा मुक्त प्रदेश करने की बात कही थी, लेकिन आज जनता इन्हीं गड्ढों में होकर गुजर रही है ।
![]() |
यूपी में महिलाएं नहीं हैं सुरक्षित - अशोक सिंह |
पार्टी प्रत्याशी स्नेहलता बबली ने वार्ता के दौरान कहा कि केवल वही एक ऐसी प्रत्याशी हैं जो टूंडला क्षेत्र की रहने वाली हैं और यहां की बहू तथा यही की बेटी है । उन्होंने कहा कि कांग्रेसी जो वादा करती है उसे पूरा करती है । वह भी क्षेत्र की जनता से जो वायदा करेंगे उसे पूरा करने में पूरी तरह से कटिबद्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी बिखरते हुए जनाधार के कारण काफी परेशान है । पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने वार्ता के दौरान कहा कि लॉकडाउन में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी को बढ़ावा दिया गया । जनता बदलाव चाहती है ।
No comments:
Post a Comment