फतेहपुर, शमशाद खान । प्रयागराज आबकारी आयुक्त एवं जिलाधिकारी संजीव सिंह केे दिशा-निर्देशन पर आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के सेलावन, कंचनपुर, कंजरनडेरा में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब व लहन बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्रवाई की है।
![]() |
शराब भट्ठी नष्ट करती आबकारी टीम। |
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह आबकारी टीम ने बिन्दकी पुलिस के सहयोग से गांव सेलावन, कंचनपुर व कंजरनडेरा में छापेमारी कर 95 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है। वहीं पुलिस ने मौके से 18 सौ किलो लहन को भी बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। टीम ने काफी समय से धधक रही शराब भट्ठी को भी नष्ट कर दिया। इस कारोबार में लिप्त चन्द्रभान पुत्र जयपाल निवासी कंचनपुर व पवन पुत्र अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। शराब भट्ठी का भंडाफोड़ करने वालों में बिन्दकी आबकारी निरीक्षक लक्ष्मीशंकर बाजपेयी, आबकारी निरीक्षक सदर संजीव कुमार सिंह, आबकारी खागा संदीप कुमार, प्रभारी आबकारी निरीक्षक बिन्दकी महेन्द्र कुमार, संतोष कुमार तिवारी, विकास चन्द्र भारती, नारायणदत्त तिवारी एवं शशि भूषण शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment