युवकों के कब्जे से अवैध असलाह बरामद
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंंद्र पटेल द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बल्देव सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम के मुस्तफाबाद रोड पर वाहनों की चैकिंग में लगे हुए थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुरातन स्कूल के पास तंमचा लहराते हुये अवैध अस्लाहो के साथ लेस होकर कुछ युवक आ रहे थे । पुलिस को देखते ही जान से मारने की नियत से 04 फायर किये, जिससे पुलिस कर्मी बाल बाल बच गये । बाद में पुलिस टीम द्वारा 07 युवकों को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए युवकों ने अपने नाम राहुल यादव पुत्र मनोज कुमार
निवासी शोभनपुर थाना शिकोहाबाद, सुमित पुत्र जावेद निवासी बिठारा थाना किशनी, मैनपुरी, रोहित यादव पुत्र मनोज कुमार निवासी शोभनपुर शिकोहाबाद, रोहित कुमार निवासी शोभनपुर थाना शिकोहाबाद , विक्रम पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी शोभनपुर, हिमांशू पुुत्र सुनील कुमार निवासी शोभनपुर तथा ऋतुराज पुुत्र रामसेवक निवासी कटैना हर्षा थाना जसराना ( फिरोजाबाद ) को मय सफेद बोलेरो न0 यूपी 83 एसी 5187 , तमंचा मय 05 जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि. सुनील कुमार तौमर , उ0नि0 ओमपाल सिह, एसआई नितिन कुमार त्यागी, एसआई योगेश गोतम, जोगेश कुमार , जयप्रकाश, मुकेश कुमार, सत्यम राजपूत, हरिशचन्द्र, कौशल किशोर शामिल रहे ।
No comments:
Post a Comment