एक वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा वातानुकूलित बस अड्डा
उरई के विकास में बजट की कमी नहीं होने दी जायेगीःगौरीशंकर
उरई (जालौन), अजय मिश्रा । जिला मुख्यालय उरई में लंबे अरसे से चले आ रही राज्य सड़क परिवहन निगम के कोंच बस स्टैंड परिसर में स्थित रोडवेज बस अड्डे के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्य के शुभारंभ के लिए भूमि पूजन सांसद भानुप्रताप वर्मा व एडीएम प्रमिल कुमार सिंह ने किया। बस अड्डे का अब पूरी तरह से कायाकल्प होगा। 5.79 करोड़ की लागत से बस अड्डे को वातानुकूलित बनाया जाएगा।
![]() |
रोडवेज बस स्टैंड जीर्णोद्धार के अवसर पर मंचासीन अतिथि। |
विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि नया बस अड्डा सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यह बस अड्डा बनने के बाद लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। वह इसके लिए शासन स्तर पर पैरवी कर रहे थे। शासन से बजट भी आवंटित हो गया है। अब काम तेजी से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस बस अड्डे का सुंदरीकरण 5.79 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। अब यहां पर एलईडी के माध्यम से यात्रियों को बसों की आवाजाही की जानकारी मिलेगी। आरामदायक कुर्सियां रखी जाएंगी। फूड रेस्टोंरेंट भी बनेंगे, ताकि खानपान की सामग्री मिल सके। एक साल के अंदर यहां काम पूरा हो जाएगा। सांसद भानुप्रताप वर्मा ने कहा कि सरकार लगातार विकास कार्य करा रही है। जल्द ही नवीन बस अड्डे का लाभ लोगों को मिलने लगेगा। जिले के विकास में जो भी जरूरी होगा, वह करेंगे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना, पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा, ईओ संजय कुमार, एआरएम रोडवेज केशरी नंदन चैधरी, दिलीप दुबे, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, डा. गिरीश चतुर्वेदी, शान्ति स्वरूप माहेश्वरी, अलीम, अकरम समेत कई नेता व अफसर मौजूद रहे। संचालन रियाजुल हक किया।
No comments:
Post a Comment