चार कुन्तल लहन मौके पर कराया नष्ट
छह लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
फतेहपुर, शमशाद खान । आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के दिशा-निर्देशन में पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मंे बुधवार को जहानाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने कंजरन डेरा नोनारा गांव में दबिश देकर जहां मौके से 55 लीटर शराब व उपकरण बरामद किये वहीं चार कुन्तल लहन को नष्ट कराया। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
![]() |
उपकरणों के साथ पुलिस बल। |
जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक संजय संधू अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर ग्राम कंजरन डेरा नोनारा पहुंचे जहां दबिश देकर मौके से 55 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ ही उपकरण बरामद किये। पुलिस ने मौके से 45 कुन्तल लहन भी बरामद किया जिसे नष्ट करा दिया गया। पुलिस की दबिश से गांव में हड़कम्प मच गया। मौके से छह लोगों विश्राम पुत्र स्व0 झूरी, बब्बन पुत्र बड़े कंजड़, शिवराम पुत्र राजाराम, करिया पुत्र झींगा, बाबूचन्द्र पुत्र टंडन, रवि पुत्र परशुराम को पकड़ लिया गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जिन्हें मौके पर ही निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। प्रभारी निरीक्षक का कहना रहा कि क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा पनपने नहीं दिया जायेगा। उनके द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने अवैध कारोबारियों को चेतावनी दिया कि वह तत्काल अवैध धंधे बंद कर दें। वरना जेल की हवा खानी पड़ेगी। छापेमारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, रामू सिंह यादव, चन्द्रदीप प्रसाद, कृष्ण स्वरूप, राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह, गुलाब सिंह, कांस्टेबल रवीन्द्र यादव, सचिन चैधरी, सर्वेन्द्र कुमार, शिव कुमार, महिला कांस्टेबल रचना बाजपयी, पिंकी तोमर, सीता सिसौदिया शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment