चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जनपद में राजकीय हाईस्कूल व इंटर कालेजो में लंबे समय से खाली पड़े शिक्षको के पदों में आयोग ने 93 अध्यापकों की नियुक्ति की है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने नियुक्ति पत्रों का सत्यापन करते हुए 50 शिक्षकों को स्कूल भेजा है।
सत्यापन करते डीआईओएस।
राजकीय हाईस्कूल व इंटर कालेजो में शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित होती थी। आयोग ने जनपद में 93 शिक्षाको की नियुक्ति की है। जिनमे अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, संगीत, शारीरिक शिक्षा, गृहविज्ञान के शिक्षक हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने बताया कि जनपद में 203 शिक्षकों के पद सृजित थे। जिनमें 30 कार्यरत व 173 पद खाली पड़े थे। आयोग से चयनित हुए 50 शिक्षको के नियुक्ति पत्रों का सत्यापन कर उनके चयनित विद्यालयो में भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment