माधौगढ़ (जालौन), अजय मिश्रा । शनिवार को कोतवाली में क्षेत्राधिकारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम सालिकराम, तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति व प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव, लेखपाल व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा इस अवसर पर 5 फरियादियों ने शिकायती पत्र दिये जिसमें 3 समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया इस बीच सीओ ने प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करें राजस्व के सम्बंधित समस्याओं को लेकर कहा कि जमीनी विवाद, भूमि सम्बंधित विवाद, मकान, रास्ते के विवाद में लेखपाल के सहयोग से मामले का निस्तारण करे ताकि फरियादी की कानून पर आस्था बनी रहे व पुलिस का उसे संतुष्ट रुप से सहयोग प्राप्त हो इसी बीच एसडीएम
![]() |
कोतवाली में समस्यायें सुनते एसडीएम व सीओ, कोतवाल। |
सालिकराम ने राजस्व से जुड़ी समस्याओं व गौशाला, पराली, आवारा गायों के सम्बन्ध में निर्देश दिये एसडीएम ने कहा कि किसान खेतों में पराली नही जलायेगा इससे प्रकृति का वातावरण दूषित होता है। साथ ही पराली पर न्यायालय की ओर से भी पूर्णतया रोक है। इसकी अवहेलना करने पर सम्बंधित के खिलाफ कानूनी धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा साथ ही आवारा गायों के सम्बन्ध में भी कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देशित किया कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी पालतू गाय न छोड़े गाय आवारा छोड़ने के उपरांत व्यक्ति की जानकारी हासिल होने पर उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा इसी दौरान लेखपाल मंसूर खांन, पंचम लाल, मनीष , अतिरिक्त इंस्पेक्टर विनोद पाण्डेय, उपनिरीक्षक अशोक यादव, जितेन्द्र, मो. बसीम, योगेन्द्र सिंह रामवीर सिंह व अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment