हमीरपुर, महेश अवस्थी । किसान राजबहादुर को मलाल हैं कि उनके पास खुद का पानी नही हैं , एक अदद सरकारी नलकूप 129 है,जिस पर 32 उन किसानों की खेती निर्भर करती है जो जैविक खेती के लिए जुटे है । इस पर निर्भर होकर उन्होने जैविक खेती की, इस साल जून में टयूबबैल की मोटर खराब होने पर, उन्होने उसे विभाग में जमा
किया गया । परन्तु अभी तक उन्हे मोटर ठीक करा के नही दी गयी हैं । जिससे उनके 200 सागौन के पेड़ सूखने की कगार पर है ।इस साल बारिस कम हुई है । वही अन्य फसले भी सूखने की कगार पर है।
No comments:
Post a Comment