चार लाख 12 हजार की वसूली
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। शासन की मंशानुरूप विद्युत चोरी रोकने व बकाया बिलों की वसूली को चलाए गए अभियान में 35 कनेक्शनों का विच्छेदन कर चार लाख 12 हजार रुपए वसूले हैं।
कैम्प में बिल जमा कराते अधिकारी।
शनिवार को अधीक्षण अभियंता पीके मित्तल के निर्देश पर अधिशाषी अभियंता हाकिम सिंह ने टीम के साथ शिवरामपुर कस्बे में विद्युत कैम्प लगाया। चेकिंग के दौरान 155 कनेक्शनों की जांच की गई। जिसमें बिल बकाया होने पर 35 लोगों के कनेक्शन विच्छेद किए गए हैं। 24 कनेक्शनों का निस्तारण हुआ। चेकिंग से बकाएदारों में हडकंप मचा रहा। एसडीओ ग्रामीण आशीष सिंह ने बताया कि कैम्प में 53 लोगों के चार लाख 12 हजार रुपए के विद्युत बिल जमा कराए हैं।
No comments:
Post a Comment