एबीवीपी नगर इकाई ने आयोजित किया प्रतिभा सम्मान समारोह
फतेहपुर, शमशाद खान । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह पटेल इण्टर कालेज में सम्पन्न हुआ। जिसमें 35 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जो अत्यंत सराहनीय है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को नये नये रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। शिक्षा के साथ अपने देश के लिये भी कुछ करना चाहिए।
![]() |
छात्रा को सम्मानित करते डीआईओएस। |
प्रदेश मंत्री तरुण बाजपेई ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। अपने उद्भव से लेकर आज तक विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के माध्यम से राष्ट्र के पुनर्निर्माण को ध्येय मानकर सक्रिय है। शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ यह संगठन राष्ट्र की एकता व अखंडता को खतरा पहुंचाने वाले गद्दारों के खिलाफ भी संघर्ष करता है। नई शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा। नये भारत के निर्माण को गति मिलेगी। कार्यक्रम अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपने लक्ष्य को ध्येय मानकर आगे बढ़े। पटेल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने सभी का स्वागत किया। संचालन यशयस्वी दीक्षित ने किया। इस दौरान नेहा सिंह सचान, रिंकू मौर्या, गौरव शुक्ला, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य शिवम गुप्ता, अंकित जायसवाल, राजन अवस्थी, अभिषेक, आदित्य दीक्षित, सूर्या पाठक, आयुष, विनायक, अभिनव शुक्ला, दीपक सोनी, शुष्मिता कश्यप, शुभम पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment