फतेहपुर, शमशाद खान । एमवाईएसवाई एवं ओडीपी योजना की जानकारी व्यापारियों को मुहैया कराये जाने केे उद्देश्य से आगामी 22 अक्टूबर को विकास भवन के सभागार में बैठक कराये जाने की मंशा जाहिर करते हुए उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
![]() |
डीएम को ज्ञापन देने जाते व्यापारी। |
उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लघु उद्योग को बढ़ावा देने के अन्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से एमवाईएसवाई एवं ओडीओपी योजना आनलाइन प्रस्तावित है। जिसका ज्ञान व संज्ञान बहुत से व्यापारियों व कुटीर उद्योगों को नही है। जबकि सरकार की मंशा लघु कुटीर योजना को विस्तारित करने की है। जिसमे व्यापारियों व उद्यमियों को व्यापार करने हेतु रोजगार के साथ सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्राप्त होती है। बताया कि आगामी 22 अक्टूबर दिन गुरुवार को शाम 4 बजे से विकास भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक रखना चाहते हैं। जिसमे जिला उद्योग केन्द्र व सम्बन्धित अधिकारीगण व्यापारियों व उद्यमियों को लघु कुटीर उद्योग के विकसित विकास हेतु मार्ग दर्शन प्रसस्त कर सके। उद्यमियों व्यापारियों को सरकार की मंशानुरूप लाभ प्राप्त हो सके। इस मौके पर अनिल वर्मा, मनोज साहू, कृष्ण कुमार तिवारी, सेराज अहमद खान, बब्लू भारती, प्रेमदत्त उमराव, गुरुमीत सिंह, मो. अंजुम, मनोज मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, श्रवण कुमार दीक्षित, मो0 सुहैल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment