चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। विद्युत शार्टशर्किट से लगी आग में दो कपड़े की दुकानें जल कर राख हो गई। दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने प्रतिष्ठान स्वामी को ढाढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
ये अग्निकाण्ड मुख्यालय स्थित धतुरहा चैराहा के समीप बीती देर रात हुई। बताया गया कि बबलू सोनी व अशोक गुप्ता की रेडीमेड कपड़े की दुकान में देर रात्रि अचानक विद्युत शार्टशर्किट से आग लग गई। आग इस कदर फैली की दोनो की दुकानों में रखे कपड़े धू-धूकर जलने लगे। आग की लपटे देख लोगों में हडकंप मच गया।
![]() |
आग से जली दुकानें। |
मोहल्लेवासियों व दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया। प्रतिष्ठान स्वामी अशोक गुप्ता ने बताया कि आग से लगभग 12 लाख के कपड़े जल गए हैं। बैंक व प्राईवेट कर्ज है। दुकान मालिक बबलू सोनी की पत्नी कुसुम सोनी ने एसडीएम को सौपे पत्र में कहा कि शर्टशर्किट से लगी आग में दुकान में रखे करीब आठ लाख के कपड़े जलकर खाक हुए हैं। कपड़े के व्यवसाय के अलावा अन्य कोई रोजगार नहीं है। प्राईवेट लगभग छह लाख रुपए का कर्ज है। अग्निकाण्ड की सूचना पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शानू गुप्ता ने पीड़ित दुकान मालिकों को ढाढस बंधाया है। कहा कि शासन से क्षति का मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगें। इसके अलावा संगठन भी मदद करने में पीछे नहीं रहेगा।
व्यापारी संगठनों ने बंधाया ढ़ाढ़स
चित्रकूट। मुख्यालय के नया बाजार मोहल्ला निवासी अशोक गुप्ता व बबलू सोनी के रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लगने से लगभग 20 लाख की क्षति हुई है। उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी समेत राष्ट्रीय युवा व्यापारी संघ के सुभाष सोनी, पप्पू यादव, बीएसए द्विवेदी, चन्द्रभान ंिसंह, अमित केसरवानी ने पीड़ित दुकान मालिकों को ढाढस बंधाया है। शासन से क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग को लेकर पत्र सौपेंगें।
No comments:
Post a Comment