एक्रीसेट, काफरी और समर्थ फाउण्डेशन का सहयोग
हमीरपुर, महेश अवस्थी । किसानो की आमदनी को दोगुनी किये जाने का प्रयास अब रंग ला रहा हैं। वर्षा आधारित कृषि क्षेत्र में किसानो की आय को दो गुनी करने के मकसद से कृषि बागवानी के तहत कारीमाटी के किसान राजबहादुर के खेत में 200 सागौन के पेंड़ पिछले साल दिये थें। इनको रोपण कर किसान के द्वारा साल भर पानी और गोबर की खाद डाली गई। कारीमाटी के किसान राजबहादुर..ने बताया कि लगातार मेहनत व कृषि वैज्ञानिकों की तकनीकि परामर्श का नतीजा हैं, आज उनके खेत में 200 सागौन के पेड लगाये गये थे ,जिसमें केवल 2 पेड ही सूखे हैं । बाकी पेड हरे भरे हैं।
मालूम हो कि एक्रीसेट हैदराबाद के कृषि वैज्ञानिक धर्मेन्द्र कुमार, समर्थ के कार्यकर्ता शिवकुमार, अमित श्रीवास्तव लगातार किसानो की आय को बढाने के लिये कार्य कर रहें हैं। समर्थ के समन्वयक देवेन्द्र गाॅधी ने बताया कृषि तकनीकों, बीजों, बागवानी, चारागाह विकास, पशुपालन, कृतिम गर्भाधान व अन्य विभागो के साथ समन्वय करके सरकारी योजनाओं को किसानो तक पहुचाया जा रहा हैं।यह अपने आप मे उपलब्धि है।
No comments:
Post a Comment