सड़क पर खड़े मवेशी को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। सड़क पर खड़े मवेशी को बचाने के प्रयास में बेकाबू हुई स्कार्पियो गाडी पलट गई और नहर में जा गिरी। जिससे वाहन में बैठे दो मासूम समेत महिला की मौत हो गई। 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने प्रयागराज रेफर किया है। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन।
ये घटना राजापुर थाना क्षेत्र के बक्टा खुर्द नहर पुलिया के समीप शुक्रवार को सवेरे हुई। बिहरवां गांव के बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि पिता कृष्णकिशोर मिश्रा (90) की तबियत खराब होने के चलते परिवार के साथ देखने के लिए गाँव आया हुआ था। तबियत ठीक होने के बाद पत्नी मुनिया देवी व पुत्रियों को लेकर चार पहिया वाहन लेकर चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे। करीब 9ः30 बजे बक्टा खुर्द नहर पुलिया के पास जानवर को बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिसमें सवार पत्नी मुनिया देवी (52), नातिन आशू (5) पुत्री मनोज शुक्ला, नाती यश कुमार (3) निवासी अलीपुरजीता जनपद कौशाम्बी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से घायल शारदा देवी (26) पत्नी सुनील पाण्डेय निवासी टिकरा तहसील लालगंज जनपद प्रयागराज, अनीता (35) पत्नी दिनेश निवासी ऊँचागाँव कुण्डा प्रतापगढ़, विभा (30) पत्नी रामबदन निवासी अररवा ऊँचागांव जिला रायबरेली, उमेश (5) पुत्र रामबदन, मयंक (7) पुत्र रामबदन, अंतिमा (25) निवासी तुलसीपुर कौशाम्बी, रामनारायण (38) पुत्र रमेशनारायण निवासी शोभना बसेड़ी थाना मूरतगंज जनपद कौशाम्बी, पूनम (8) पुत्री रामनारायण निवासी शोभना, वाहन चालक मनोज (30) पुत्र रमेशनारायण निवासी अलीपुर, क्षमा (28) पत्नी पवन दुबे निवासी कवरापुर तहसील बादशाहपुर जिला प्रतापगढ़, मीनू (30) पत्नी मनोज निवासी अलीपुर को गाड़ी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापुर में उपचार को भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने के चलते सभी घायलों को प्रयागराज रेफर किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
No comments:
Post a Comment