एक ट्राला, एक होण्डा सिटी कार, दो मोबाइल, 3600 रुपये हुये बरामद
उरई (जालौन), अजय मिश्रा । बुधवार की देर रात सदर कोतवाली पुलिस, स्पेशन आॅपरेशन ग्रुप व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने राठ रोड ओवर ब्रिज के समीप से एक ट्राला में भरकर लाया जा रहा 160 किलो गांजा के साथ ही दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ट्राला, एक होण्डा सिटी कार, दो मोबाइल व 3 हजार 600 रुपये की नकदी बरामद हुयी।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस की संयुक्त टीम अपराधों की रोकथाम के लिये झांसी-कानपुर नेशनल हाइवे पर टाटा मोटर्स वर्कशाॅप के समीप थी तभी एक ट्राला नंबर आरजे 19 जीएफ 7982 आता दिखायी दिया जिसे रोककर तलाशी ली तो उसमें रखी बोरियों से बरामद हुआ। उक्त ट्राला के पीछे होण्डा सिटी कार नंबर यूपी 16 एल 7228 को भी रोका गया तो उसमें से रोहित राजपूत पुत्र दामोदर राजपूत निवासी अलीपुरा थाना
![]() |
पुलिस के चंगुल में फंसे गांजा तस्कर। |
अलीपुरा जनपद छतरपुर मप्र व कैलाश राम पुत्र बाबूराम बासनी डबरा थाना खेड़ापा जनपद जौधपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों गांजा तस्करों ने बताया कि हम लोग उड़ीसा के जिला ब्रह्मपुर के फुलवानी स्थान से गांजा ट्रांसपोर्ट के माल के बीच में छिपाकर जालौन, झांसी सहित प्रदेश के कई जनपदों में पहुंचाते थे। पुलिस ने पकड़े गये गांजा तस्करों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 718/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम रोहित राजपूत आदि 4 नफर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी थी। गांजा तस्करों की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल कोतवाली उरई, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक अजय कुमार प्रभारी सर्विलांस, उप निरीक्षक विजय द्विवेदी, उप निरीक्षक चंदन पांडेय एसओजी, उप निरीक्षक रामधीर सिंह, सिपाही अखिल, अजय प्रताप, प्रदीव, रोहित रावत, शैलेंद्र चैहान, कर्मवीर सिंह, गौरव वाजपेयी, जगदीश चंद्र सर्विलांस सेल, श्रीराम प्रजापति, निरंजन सिंह, भूपेंद्र सिंह, अश्वनी प्रताप, विनय प्रताप व चालक पुनीत एसओजी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment