संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील मऊ सभागार में संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित व इस बार प्राप्त संपूर्ण समाधान दिवस की समस्याओं का
![]() |
समाधान दिवस में समस्याएं सुनते डीएम-एसपी। |
एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि समस्याओं की समीक्षा शासन स्तर से की जा रही है। ग्रामों के नोडल अधिकारी गौशालाओं का निरीक्षण अवश्य करें। इसके साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय कार्यों के साथ गौशालाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए विकास खण्ड रामनगर व मऊ में सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन निर्माण की समीक्षा बैठक कर कार्यों को तेजी से कराया जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मऊ को निर्देश दिए कि जितने भी मामले जमीन पैमाइश के हैं तो 15 दिन के अंदर अभियान चलाकर कराया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment