दो सौ लीटर कच्ची शराब व लहन कराया नष्ट, 17 पर मुकदमा दर्ज
फतेहपुर, शमशाद खान । जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा अवैध देशी व अपमिश्रित शराब के निष्कर्षण व अवैध शराब की बिक्री तथा परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के साथ ही अवैध गतिविधि पर रोकथाम लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बिन्दकी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बकेवर की टीम ने बिजौली गांव में छापेमारी कर जहां 15 अवैध शराब की भट्ठियां तहस-नहस करवायीं। वहीं मौके से बरामद दो सौ लीटर कच्ची शराब व लहन को नष्ट कराते हुए 17 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
![]() |
बरामद सामग्री के साथ पुलिस टीम। |
जानकारी के अनुसार बकेवर थाना प्रभारी अरविन्द कुमार गौतम हमराही पुलिस बल के साथ बिजौली गांव पहुंचे। जहां व्यापक पैमाने पर दबिश देकर 15 अवैध शराब भट्ठियों को तहस नहस करते हुए उपकरण बरामद किये। पुलिस ने मौके से दो सौ लीटर अवैध शराब के साथ ही बड़ी मात्रा में लहन भी बरामद किया। जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। इसके अलावा दो मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट व प्लेटिना से अवैध रूप से परिवहन करके बीस-बीस लीटर देशी शराब बिक्री हेतु ले जायी जा रही थी। दोनों वाहनों को अवैध शराब परिवहन में धारा 60/72 आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कब्जे मंे लेकर आवश्यक कार्रवाई की गयी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इन माफियाओं द्वारा कोरोना महामारी संक्रमण कोविड के प्रसार हेतु कार्य करते हुए लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया गया है। जिसके चलते अजय पुत्र प्रताप, मान सिंह पुत्र प्रताप, राजेश पुत्र भल्ली, राजू पुत्र छोटेलाल, सुरेन्द्र कुमार पुत्र लाल दीवान, प्रेमचन्द्र पुत्र मंगली, हुमायूं पुत्र गुलाब, इन्द्रजीत पुत्र रामस्वरूप, चैतू पुत्र रंजीत, सीताराम पुत्र भदई, कृष्ण कुमार पुत्र सुन्दरलाल, जगदीश पुत्र मैकू, राधे पुत्र मुन्नू, हरिश्चन्द्र पुत्र मंगली, राम सजीवन पुत्र जालिम, सुन्दरलाल पुत्र गुलजारी व सोनू पुत्र छोटेलाल निवासीगण बिजौली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। छापेमारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कैलाश नाथ, उपनिरीक्षक आदित्य नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल यासीन बाबू, श्रीकांत सचान, देव प्रकाश नागर, कांस्टेबल राजेश कुमार, रजनीश यादव, अमित यादव, अजय कुमार सिंह, रवीश कुमार, दिनेश कुमार, प्रताप कुमार, महिला कांस्टेबल उजाला व दीक्षा शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment