प्राचीन मंदिर में अखंड रामायण व संगीतमयी राम-नाम संकीर्तन हुआ
ओरन, के एस दुबे । नगर ओरन में स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर जो डेढ़ सौ वर्ष पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार होने के बाद मंदिर मे अखंड रामायण का पाठ वा संगीत मयी रामनाम कीर्तन किया गया। प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार देखकर मंदिर आने वाले भक्तों व नगर के लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं दो दिवसीय रामनाम सकीर्तन व विधिवत हवन पूजन किया गया। कन्या भोज, भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं राम लक्ष्मण जानकी मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। दूर-दूर से लोग यहां पर पूजा व दर्शन के लिए आते हैं तथा लोग अपनी मन्नतें मांगते थे। लेकिन भगवान राम जानकी मंदिर की दुर्दशा देखकर भक्तों को कष्ट होता था। मंदिर, पुरोहित (पुजारी) श्रीश
![]() |
मंदिर में पूजन-अर्चन करते श्रद्धालु |
त्रिपाठी (सस्कृंतचार्य) ने विधिवत हवन पूजन मंत्रोच्चार कर दो दिवसीय पूजा पाठ सम्पन्न कराया। मुख्य जजमान विजय प्रताप सिंह अतर्रा तहसीलदार जो प्राचीन राम जानकी, बांके बिहारी मंदिर (छोटे, बडे़ देवाला) मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हैं, साथ में बांके बिहारी के महंत गोपाल नारायण द्विवेदी व नगर के गणमान्य वा भक्तगण, मार्तण्ड द्विवेदी, शिवनरेश शिवहरे, गिल जी, जितेंद्र, जीतू शिवहरे, राजीव शिवहरे आदि भक्त मौजूद गण मौजूद रहे हैं। वहीं इस अवसर पर भक्तों का भी जमावड़ा रहा जिसमें भक्तों का कहना कि मंदिर में तहसीलदार को ध्यान देना चाहिए कि मंदिर मे रोजना सुबह-शाम आरती व पूजा-अर्चना आदि होनी चाहिए। इस मौके पर योगेश द्विवेदी चेयरमैन, अरूण कान्त द्विवेदी, बबलू पांडे, दिवाकर द्विवेदी, शिवकुमार व्यास आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment