हमीरपुर, महेश अवस्थी । कस्बा सुमेरपुर में 20 दिन पूर्व एक गैरेज के सामने हुई विस्फोट की घटना के 10 दिन बाद एक मिस्त्री द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ¦ गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को नेशनल हाईवे में बस स्टॉप के आगे निरीक्षण भवन के पास एक खड़ी बोलेरो गाड़ी में भीषण विस्फोट हुआ था |जिसकी चपेट में आकर आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे ¦जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में
भर्ती कराया गया था ¦पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विस्फोट वाली बोलेरो गाड़ी को कब्जे में ले लिया था, जबकि उसका चालक फरार हो गया था ¦पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी ¦ पुलिस ने विस्फोट की घटना को टायर फटना बताया था, घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद गैरेज के मिस्त्री मनोज कुमार प्रजापति ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है । बताया जाता है कि बोलेरो गाड़ी चन्द पुरवा गांव के कृष्णपाल कुशवाहा की थी। जिसमें विस्फोट हुआ था |
No comments:
Post a Comment