वैश्य समाज में दौड़ी खुशी की लहर
फतेहपुर, शमशाद खान । शिवहरे सर्व वर्गीय महासमिति के डॉ राम औतार शिवहरे को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर शिवहरे सर्ववर्गीय समाज में हर्ष की लहर छा गई। समाज के प्रति किए गए कार्यों की सराहना करते हुए समाज के लोगों ने उनको बधाई दी।
सर्ववर्गीय महासमिति की बैठक में नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम औतार शिवहरे को बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि डॉ राम औतार शिवहरे ने सदैव समाज हित में चिंतन किया। जिससे वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। नवमनोनीत अध्यक्ष डॉ रामऔतार शिवहरे ने समाज हित में बिरादरी को पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित कराने के लिए भगीरथ प्रयास किया। उन्होंने इस प्रयास को 1993 में सर्वप्रथम राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के समक्ष रखा था। पांच
![]() |
नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष डा0 राम औतार शिवहरे। |
वर्षों के लगातार प्रयास के बाद 1998 में प्रदेश पिछड़ा आयोग ने अन्य पिछड़े वर्गों की तरह शिवहरे समाज को पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित कराने में सफल हुए। उनके इस अथक प्रयास से समाज के पढ़ने लिखने वाले बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी सहयोग प्राप्त हो रहा है। उधर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने भी उनके मनोनयन पर बधाई दी। परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्त ने कहा कि डॉ राम अवतार शिवहरे जी का मार्गदर्शन सदैव संगठन को प्राप्त होता रहा है। उनके कुशल सानिध्य में बुंदेलखंड क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में संगठन विस्तार किया। शिवहरे सर्व वर्गीय महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष के नाते परिषद को पुनः संजीवनी प्राप्त होगी। परिषद के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष महासचिव अरुण जायसवाल ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से विपिन बिहारी शरण, जवाहरलाल जायसवाल, वेद प्रकाश गुप्ता, रामस्वरूप गुप्ता, राजकुमारी शरण, उमा गुप्ता, अमिताभ शिवहरे, शैलेंद्र शरण सिंपल, राधेश्याम, आशीष अग्रहरी, मनोज सोनी आदि रहे।
No comments:
Post a Comment