हमीरपुर, महेश अवस्थी । जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह ने पॉलिटेक्निक सुमेरपुर / कोविड-19 संबद्ध हास्पिटल का औचक निरीक्षण कर , मरीजों को दिए जा रहे भोजन तथा हॉस्पिटल परिसर की सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।गत दिवस मरीजो द्वारा भोजन देर से दिए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने ठेकेदार को नोटिस जारी की कि संबंधित फर्म/ ठेकेदार से इस संबंध में जवाब मांगा गे जाए कि क्यों न फर्म को ब्लैक लिस्ट किया जाए तथा ऑर्डर /टेंडर को निरस्त किया जाए?। उन्होंने कहा कि दोबारा इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा एपेडमिक एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी । जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दशा में मरीजों व डॉक्टरों को मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन समय से दिया जाना चाहिए। भोजन देने में लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी रोजाना निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराए। जिलाधिकारी ने कहा कि ठेकेदार / फर्म का भुगतान संबंधित एमओआईसी के सत्यापन के बाद ही किया जाए । तदोपरांत इस हेतु मरीजो से पूछताछ / फीडबैक में ज्ञात हुआ कि भोजन की गुणवत्ता ठीक है किंतु भोजन समय से नहीं दिया जा रहा है ।इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित ठेकेदार व अन्य संबंधित को निर्देश दिए कि समय से भोजन उपलब्ध कराए। भोजन सामग्री साफ सुथरा स्थानों पर ही रखा व परोसा जाए। जिलाधिकारी ने मरीजों से कहा कि यदि भोजन समय से ना मिले अथवा भोजन की गुणवत्ता सही ना पाई जाए तो तत्काल अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि डॉक्टरों द्वारा मरीजों की समय-समय पर काउंसलिंग की जाय तथा उनका मनोबल बढ़ाया जाए। अस्पताल में किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति पान मसाला, गुटका न खाने पाए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि रोड पर किसी भी दशा में अन्ना जानवर नहीं दिखने चाहिए। इस हेतु खंड विकास अधिकारी द्वारा सभी जरूरी कार्रवाई की जाए । प्रत्येक दशा में 100% अन्ना गौवंश को गौशालाओं में ही संरक्षित किया जाए । इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले ग्राम सचिव पर कार्रवाई की जाए। अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment