विधायक जनसंपर्क कार्यालय में नरेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में मनाया गया जन्म दिन
कालपी (जालौन), अजय मिश्रा । भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के 70 वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई ने विधायक नरेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, वैशाखी, छड़ी, कान की मशीन आदि का वितरण किया, उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल गए। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरित भी किए गए। इस अवसर पर विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आज 70 वां जन्म दिन है। इसे सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत स्वच्छता के तहत जनपद के 70 स्थानों पर सफाई की गई और जनपद के 70 दिव्यांगजनों को उपकरण दिए गए।
![]() |
दिव्यांगों के साथ खड़े भाजपा नेता। |
नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मोदी जी ने गुजरात यूनीवर्सिटी से राजनीति शास्त्र से बीए तथा एमए किया है। मोदी जी को विश्व का सर्वोत्तम सियोल शांति पुरस्कार भी मिल चुका है। नगर के विधायक जन संपर्क कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर कई दिव्यागों को उपकरण वितरित किए गए उपकरण पाने वालों में प्रमुख रूप से कुलदीप गुप्ता को साईकिल, अरविंदद सिंह बघेल को कान की मशीन, कृष्ण कांत आटा को वैशाखी, इसी क्रम में आलोक मिश्रा, बाबू सिंह, आकाश सिंह, सुनील कुमार, धीरज कुमार, रानी पाल, मोनी सिंह, राम देवी, दीप खन्ना, जय राठौर, शाह नवाज आदि दिव्यागों का माल्यार्पण कर उपकरण भेंट किए गए। उपकरण पाकर दिव्यांगों की खुशी का ठिकाना ना रहा, दिव्यांगजनों ने भी प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र की कामना की। इसके बाद सभी भाजपाई सीएचसी कालपी पहुंचे जहां भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए। इस मौके पर लोकतंत्र सेनानी रमेश तिवारी, नगर प्रभारी हरेंद्र विक्रम सिंह, जिला मंत्री मंजू देवी, जिला योजना समिति सदस्य भारत सिंह यादव सभासद विधायक प्रतिनिधि राघवेन्द्र प्रताप सिंह जादौन, नमो मंच के अशोक बाजपेई, सुन्नी तिवारी, संदीप शर्मा, शशिकांत सिंह चैहान, राजेंद्र साहू, अवधेश तिवारी, मंयक श्रीवास गवद्दे बाल्मीकि, बाबू सिंह यादव, प्रदीप गुप्ता व्यापारी नेता मुन्ना चैधरी रविन्द्र सिंह चैहान, रविन्द्र कोरी, रामसिंह सलोनिया, हर्षित खन्ना,जगत यादव, महिला नेत्री कुमकुम सिंह सहित भारी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment