प्लास्टिक बेकार मेटेरियल में लगी थी आग
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । थाना लाइनपार क्षेत्र मीरा चौराहे पर कमलेश ऑटो के नाम से महिंद्रा शोरूम है । शोरूम के वर्कशाॅप के स्क्रब यार्ड, जिसमें फ्रेश माल नहीं रखा जाता, में आग लग गई। मैनेजर एससी गौड़ ने बताया जान माल की कोई हानि नहीं हुई । बाकी देखने पर पता चले कितना नुकसान हुआ । जानकारी होते ही मौके पर थाना
क्षेत्र की पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गयी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया । वहीं मौके पर पहुँचे एफएसओ जसवीर सिंह ने बताया कि यहां पर कमलेश ऑटो मोबाइल वर्कशॉप है । इनके बताए अनुसार प्रथम दृष्टया किसी वर्कर ने बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक दी होगी, जिससे यहां पड़ी प्लास्टिक बेकार मैटेरियल ने आग पकड़ ली । दमकल की तीन गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया ।
No comments:
Post a Comment