मास्क लगाने के लिए कहा, अस्पताल जाकर डॉक्टरों से की बात
सिकरी व्यास में अतिक्रमण देख हटाने के दिये निर्देष
कोटरा में विकास कार्य का किया निरीक्षण
कोटरा( जालौन), अजय मिश्रा । मंगलवार को कस्बा कोटरा में नोडल अधिकारी धीरज साहू, एडीएम प्रमिल कुमार, सीएमओ जालौन, आरटीओ जालौन ने कस्बे का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कस्बे में सबसे पहले अस्पताल जाकर डॉक्टर एवं कंपाउंडरओं से मुलाकात करके कोविड-19 के बारे में जानकारियां ली कि वह किस तरह बाहर से आए हुए व्यक्तियों की जांच करते हैं और उन्हें कोविड के बारे में क्या जानकारियां हैं। इसके पश्चात कस्बे की सड़कें साफ सफाई एवं विकास कार्य की जांच पड़ताल करके भ्रमण को जारी रखा। नोडल अधिकारी ने कोविड-19 के चलते गरीबों की सहायता के लिए कहा।
![]() |
आयुर्वेदिक चिकित्सालय का जायजा लेते नोडल अधिकारी। |
कस्बे के पश्चात सिकरी व्यास में जाकर ग्राम पंचायत की सुविधाएं देखी। ग्राम पंचायत में देखा कि कोविड-19 के लिए वह क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध किए हैं। ग्राम पंचायत के बाहर अवैध सामग्री एवं अतिक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रधान को को बताया गया यह सामग्री जिसकी है उसे एक बार सूचित कर दिया जाए अन्यथा की स्थिति में उनके ऊपर कार्यवाही कर की जाएगी और सचेत करते हुए कहा कि सरकारी स्थानों पर अवैध चीजें ना रखें। गांव में जाकर साफ सफाई और सड़कों को देखकर कहा कि नाली दोनों तरफ बनवा दीजिये होनी। वही गांव के स्कूल में जाकर यह निरीक्षण किया कि कितने छात्र विद्यालय में उपस्थिति देखी और कितने शिक्षक विद्यालय में पढ़ाते हैं एवं शिक्षामित्र के शिक्षक कितने रजिस्टर्ड है और शिक्षकों की भी उपस्थिति देखी। इन सभी महत्वपूर्ण चीजों का निरीक्षण किया। इसके दौरान नगर पंचायत कोटरा के अधिशासी अधिकारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष एवं समस्त कर्मचारी और पत्रकार बंधु मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment