दूसरे दल से नाता तोड़कर ग्रहण की सपा की सदस्यता
जिलाध्यक्ष ने पार्टी में शामिल होने का किया इस्तकबाल
बांदा, के एस दुबे । विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अंदरखाने लगी समाजवादी पार्टी सबसे पहले संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम कर रही है। दूसरे दलों से असंतुष्ट लोगों को अपने बेड़े में शामिल करते हुए कारवां बढ़ाया जा रहा है। मंगलवार को दूसरे दल से नाता तोड़कर 75 युवाओं ने साइकिल दौड़ाने के लिए समाजवादी पार्टी का चोला ओढ़ लिया। जिलाध्यक्ष ने पार्टी में शामिल हुए लोगों का जोरदार तरीके से इस्तकबाल किया।
![]() |
पार्टी कार्यालय में मौजूद सपा में शामिल युवा |
जनपद में अपने संगठन को मजबूत बनाने के लिए सपाई लगातार प्रयास कर रहे हैं। संगठन को मजबूत करने में जुटी सपा ने कांग्रेस पार्टी में बड़ी सेंधमारी की है। एकमुश्त 57 लोगों ने ‘हाथ’ का साथ छोड़कर ‘साइकिल’ पर सवार हो गए। लोहिया नगर (बिजलीखेड़ा) स्थित पार्टी कार्यालय मंगलवार को सपा जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव ने पार्टी में शामिल होने वालों को सदस्यता दिलाई। फूल-माला पहनाकर जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी लोगों से राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा। कांग्रेस छोड़ सपा की सदस्यता लेने वालों में मोहम्मद पप्पू हसन, सलीम खां, इश्त्यिाक खां, शमीम सिद्दीकी, डा.महमूद शाहिद, शमीम, शकील, अजीज, धर्मेंद्र गुप्ता, यूनुस खां, समद खां, मुश्ताक शाह, जुम्मन, बाबू खां, तौफीक खां, रशीद खां, अनीस खां, इकरार खां, कासिम अली, नौशाद खां, वकील खां, भेला खां, मुनीस खां, लाला मंसूरी, अफर मंसूरी, मासरू, मोहम्मद शाकिर, जमीर खां, रमेश राजपूत, मखलू प्रजापति, दिनेश श्रीवास समेत 57 लोग शामिल हैं। इस मौके पर सपा छात्र सभा प्रदेश सचिव ओमनारायण त्रिपाठी ‘विदित’, राघवेंद्र सिंह चंदेल ‘राजन’, जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास, जिला कोषाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता, अजय चैहान दादा, शिवहरी यादव, श्याम यादव, मुशीर अहमद आदि उपस्थित रहे।
विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष नियुक्त
बांदा। सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष मुशीर अहमद ने शीर्ष नेतृत्व की संस्तुति पर विधान सभा क्षेत्र अध्यक्षों सहित पांच नगर अध्यक्ष घोषित कर दिए। यूसुफ मंसूरी सदर विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष, अब्दुल हफीज खां नरैनी, तौहीद आलम बबेरू और सत्तार खां को तिंदवारी विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष घोषित किया। इसी तरह रशीद अली बांदा नगर अध्यक्ष और मोहम्मद शमीम महासचिव, मोहम्मद जलाल अहमद नरैनी, शाहिद सिद्दीकी अतर्रा, रजा हुसैन ओरन और मेंहदी हसन मंसूरी को मटौंध नगर अध्यक्ष नामित किया। अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष व सपा जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शीघ्र कार्यकारिणी गठित कर विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment