फतेहपुर, शमशाद खान । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मनाये जा रहे राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस को लेकर युवा बेरोजगार मंच के पदाधिकारियों ने संविदा भर्ती प्रक्रिया का विरोध दर्ज कराया। सड़क पर आकर सरकार से अपील किया कि संविदा भर्ती प्रक्रिया तत्काल रद्द की जाये। तत्पश्चात राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पर अपर उपजिलाधिकारी को सौंपा।
![]() |
पैदल मार्च करते युवा बेरोजगार मंच के पदाधिकारी। |
गुरूवार को युवा बेरोजगार मंच के निरंजन देव, नीरज कुमार, दीपक कुमार, ज्योति पासवान समेत बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा हाथों में स्लोगन व मांगों लिखे बैनर लिये शादीपुर क्रासिंग में एकत्र होकर सड़क पर निकले। केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समूह ख व ग में संविदा भर्ती प्रक्रिया लागू किये जाने से छात्र व नौजवान परेशान है लेकिन प्रदेश सरकार अपनी हठधर्मिता पर उतारू है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को आज राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मांग की गयी कि तत्काल संविदा भर्ती प्रक्रिया को रोका जाये। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर युवा बेरोजगारों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपकर मांगों को गिनाया। इस मौके पर अंशू राजा, सचिन राज सिंह, श्वेता यादव, बादल सिंह, लवली सिंह, आरती जाटव, शालू जाटव, रवि कुमार, आशीष, रंजोल, राजदेव, राना, शिवा, दीपक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment