बलखंडीनाका स्थित पार्क में पूर्व चेयरमैन श्यामलाल शर्मा को दी श्रद्धांजलि
बांदा, के एस दुबे । नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और विकास पुरुष के नाम से पहचाने जाने वाले डा. श्यामलाल शर्मा पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। इसके साथ ही लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। मालुम हो कि 16 सितंबर 1961 को पूर्व चेयरमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
![]() |
पार्क में मौजूद पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज व अन्य |
बलखंडीनाका स्थित पार्क में स्थापित पूर्व चेयरमैन और विकास पुरुष डा. श्यामलाल शर्मा की प्रतिमा पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। गौरतलब हो कि 16 सितंबर 1961 को गोली मारकर चेयरमैन की हत्या कर दी गई थी। पूर्व चेयरमैन नगर पालिका राजकुमार राज ने बताया कि डा. शर्मा युग पुरुष थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में नगरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन बिछवाई। बांबेश्वर पर्वत में विशाल पानी की टंकी का निर्माण कराया। इसका उपयोग नगरवासी आज भी कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान जमील चैधरी, राजबहादुर गुप्ता, ओमेश्वर निगम, राकेश अग्रवाल, राजीव, शशिकांत शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रियांश शर्मा, नईम नेता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment