कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू
फतेहपुर, शमशाद खान । दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर आ रही एक मालगाड़ी के डिब्बे में फैजुल्लापुर स्टेशन पर अचानक आग लग गयी। ड्राइवर की होशियारी के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका। आनन-फानन में मुख्यालय पर सूचना दी गयी। जिसके फलस्वरूप फायर ब्रिगेड के जवानों ने लगभग 20 मिनट के अंतराल में आग पर काबू पा लिया। आग बुझने के बाद ही मालगाड़ी आगे के लिए रवाना हो सकी। कुछ क्षणों के लिए स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
![]() |
मालगाड़ी में लगी आग को बुझाते फायर ब्रिगेड के जवान। |
स्टेशन अधीक्षक आरके सिंह ने बताया कि प्रातः आठ बजकर बीस मिनट पर अप लाइन पर आ रही मालगाड़ी जैसे ही फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन के निकट पहुंची तभी एक डिब्बे में आग लग गयी। आग की लपटे व चिंगारी देख चालक ने गाड़ी को प्लेटफार्म पर ही रोक दिया। आग लगने से स्टेशन पर उथल-पुथल मच गयी। मुख्यालय से पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने लगभग बीस मिनट की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग बुझते ही मालगाड़ी को गन्तव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment