चिल्ला कस्बे में हुई दर्दनाक घटना, परिवार में मातम का माहौल
घरेलू कलह के चलते महिला ने अंजाम दी घटना
बांदा, के एस दुबे । घरेलू कलह के चलते मां ने पहले अपनी दो वर्षीय मासूम बेटी को फांसी पर लटकाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद भी उसी साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह पति जब घर वापस लौटा तो हालात देखकर चीख पड़ा। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, पति का कहना है कि उसकी पत्नी बीमार रहती थी, इसी के चलते बेटी सहित फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
![]() |
चिल्ला कस्बे में घटनास्थल पर लगी परिजनों ग्रामीणों की भीड़ |
मिली जानकारी के मुताबिक चिल्ला कस्बा निवासी रजनी (28) पत्नी शिवदास निषाद सोमवार को अपने घर में थी। उसका पति किसी काम से गया हुआ था। रजनी शिवदास की दूसरी पत्नी थी। सोमवार की रात को रजनी ने अपनी दो वर्ष तीन माह की पुत्री शालिनी को ऊपर वाले कमरे में ले गई। रात को सन्नाटे में उसने अपनी साड़ी का फंदा बनाकर पहले अपनी मासूम बेटी को फांसी पर लटका दिया। इसके बाद खुद भी उसी साड़ी से फांसी लगाकर
![]() |
मृतक शालिनी और मां रजनी की फाइल फोटो |
आत्महत्या कर ली। नीचे कमरे में रह रही शिवदास की पहली पत्नी को इस बात की भनक तक नहीं लगी। बताते हैं कि पति मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मदनपुर से घर लौटा तो दरवाजा खटखटाया। ऊपर वाले कमरे के दरवाजा बंद होने के कारण पति नीचे रह रही पहली पत्नी शिवकांती के कमरे के बाहर पहुंचा और आवाज लगाई। रजनी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो किसी तरह से दरवाजा खोलकर देखा गया। कमरे में अंदर पहुंचने पर देखा तो साड़ी के फंदे से मां बेटी का शव लटक रहा था। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। शिवदास ने चिल्ला थाना प्रभारी रामाश्रय सिंह को तहरीर में देकर बताया कि वह जब घर पहुंचा तो उसकी बेटी और पत्नी रजनी का शव फंदे पर लटका मिला। मृतका के पति ने बताया कि रजनी बीमार रहती थी। बता दें कि शिवदास की पहली शादी शिवकांती से हुई थी, जिसके दो लड़का व दो लड़की
हैं तथा दूसरी शादी कोर्ट मैरिज से तिंदवारी में गुप्ता परिवार के यहां हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय सिंह ने बताया कि पति शिवदास द्वारा थाने में आत्महत्या करने का कारण बीमारी बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र चैहान का कहना है कि घरेलू कलह के चलते रजनी ने अपनी बेटी समेत आत्महत्या कर ली है। मामले की पड़ताल की जा रही है।
No comments:
Post a Comment