एक दर्जन अफसर रहे गैरहाजिर, 8 शिकायतों का निस्तारण
गैरहाजिर अफसरों से किया गया जवाब तलब
बांदा, के एस दुबे । लाकडाउन की तमाम बंदिशें खत्म होन के बाद शासन के निर्देश पर अब संपूर्ण समाधान दिवस भी शुरू हो गया है। इससे अब तेजी के साथ फरियादियों की समस्याओं का समाधान होगा। बंदिशें खत्म होने के बाद मंगलवार को तहसील पैलानी में पहला संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें नवागंतुक जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह और अन्य आला अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। हालांकि एक दर्जन अधिकारी समाधान दिवस से गैरहाजिर रहे, इनसे जवाब तलब किया गया है। समाधान दिवस में आठ समस्याओं का निस्तारण किया गया।
![]() |
पैलानी तहसील में फरियादियों की समस्याएं सुनते जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह व अन्य |
देशव्यापी लाक डाउन के बाद से छह माह बाद मंगलवार को जिला स्तरीय तहसील दिवस पैलानी में आयोजित हुआ। तहसील परिसर को सैनिटाइज करने के साथ आने वाले फरियादियों को थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क के अलावा आॅक्सीमीटर जांच के बाद ही सभागार में प्रवेश दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में 40 प्रार्थना पत्रों में 8 का निस्तारण मौके पर किया गया। नवागंतुक जिलाधिकारी आनंद कुमार संह और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने पुलिस, प्रशासनिक के अलावा विभागीय अधिकारियों को कोरोना से स्वयं का बचाव करते हुए जनता की शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। जसपुरा के वेद प्रकाश द्विवेदी ने कस्बे की मंडी में लेखपाल की लापरवाही की शिकायत बताई। डीएम ने एसडीएम को मामले की जांच कराकर दोषी लेखपाल को निलंबित करने के निर्देश दिए। खप्टिहा खुर्द के चंद्रिका प्रसाद ने तहसील प्रशासन पर अनदेखी की शिकाय बताई। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ सदर अजय सिंह भदौरिया, एसडीएम रामकुमार, सीडीओ, बीडीओ एसडीओ समेत चिल्ला, जसपुरा, पैलानी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
अतर्रा में तीन शिकायतों का हुआ निस्तारण
अतर्रा। तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी जेपी यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कुल 25 शिकायतें पेश हुईं। तीन शिकायत पत्रों का मौके में ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतें संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को सौंप दी गईं। इनमें राजस्व के 6, पुलिस के तीन, विकास के पांच समेत अन्य विभागों की 11 शिकायतें रहीं। छह माह बाद संपूर्ण समाधान शुरू होने पर तहसील क्षेत्र के फरियादियों ने खुशी जताई। तहसील दिवस में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि के नियमों को कड़ाई से पालन कराया।
No comments:
Post a Comment