खखरेरू-फतेहपुर, शमशाद खान । थाना क्षेत्र के भीमपुर चैराहा के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे आवागमन में लोगों को कठिनाई उठानी पड़ी। एसडीएम व सीओ ने आक्रोशित लोगों को शांत कराकर जाम खुलवाया।
![]() |
साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद दुर्घटनाग्रस्त पिकअप। |
जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना के हकीमपुर खंतवा गांव निवासी शिव बली 45 वर्ष पुत्र राम गोपाल आटा पिसाने पड़ोसी गांव भीमपुर जा रहा था। इस बीच खागा की ओर से तेज रफ्तार आ रही पिकअप नं0 यूपी-96टी/3675 सब्जी लेकर राजापुर जा रही थी। भीमपुर तिराहे के पास साइकिल चालक को टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिवार वालों ने घटनास्थल पर पहुंच कर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और सड़क जाम किये ग्रामीणों व परिजनों को समझाया लेकिन ग्रामीण उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एसओ की सूचना पर घटनास्थल पर एसडीएम प्रहलाद सिंह व क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र तथा क्षेत्रीय लेखपाल ने पहुंच कर लोगों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया। ग्रामीणों ने आवास व पट्टे की जमीन की मांग किया। एसडीएम ने मांग पूरी करने की बात को मान लिया। मृतक के चार लड़की व एक लड़का अनुरुद्ध कुमार लगभग 17 वर्ष हाईस्कूल में पढ़ रहा है। मृतक खेती-किसानी का काम करता था। मृतक के पुत्र ने थानाध्यक्ष को तहरीर दिया। थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करके शव को पीएम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment