शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । नगर को जलभराव से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से नगर पालिका ने काशीराम कालोनी में बने नालों की तलीझाड़ सफाई अभियान चलाया गया।
अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार के निर्देशन में सफाई निरीक्षक दिनेश कुमार यादव व एसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को पालिका प्रशासन व मुस्कान ज्योति ने सफाई कर्मियों की टीम बना कर नाला सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें नालों की तली झाड़ सफाई कराई गई। जहां टीम ने नालों में भरी सिल्ट को निकाल कर बाहर
फेंक दिया। पालिकाध्यक्ष पति अब्दुल वाहिद और अधिशाषी अधिकारी अवधेश यादव ने मौके पर पहुंच कर कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नगर के सभी नालों की तली झाड़ सफाई कराई जा रही है , जिससे जनता को जल भराव की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। नाला सफाई कार्य तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी नालों की सफाई पूरी तरह से नहीं हो जाती है। इस मौके पर सभासद पंचम सिंह उर्फ पंछी यादव, एस आई कुलदीप सिंह, मुस्कान ज्योति के कोर्डिनेटर विपिन राय, सुपरवाइजर फिरोज खान, रामवीर सिंह, ऋतुराज, शानू आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment