कोंच(जालौन), अजय मिश्रा । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर चलाये जा रहे समाजवादी दिशापत्र 2022 में बाईस्किल अभियान के तहत सोमवार को नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर के नेतृत्व में मुहल्ला जय प्रकाश नगर में कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों सहित अखिलेश सरकार में कराये गये उल्लेखनीय कार्यों से परिपूर्ण पत्रक आदि वितरित कर आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा के आमचुनाव में सपा की सरकार बनबाने की लोगों से अपील की।इस दौरान बरिष्ठ पार्टी नेता,सेक्टर पर्यवेक्षक व
![]() |
पत्रक बांटते सपा कार्यकर्ता। |
किराना व्यापार कमिटी के अध्यक्ष सरनाम सिंह यादव,समाजवादी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष मनोज इकड़या,पूर्व जिला सचिव संजीव तिवारी,पूर्व नगर प्रभारी देवेन्द्र यादव,वार्ड सभासद रणजीत यादव दाऊ,नगर उपाध्यक्ष विशाल गिरवासिया बंटी, रंजीत सिंह कुशवाहा, इस्लाम बाबा, सचिन यादव दाऊ, नगर महासचिव डॉ शिवम यादव, सचिव मुन्ना कुरैशी, ब्रजलाल लखेरे, दिवाकर सोनी, सोबी मंसूरी, कपिल राय, नरेंद्र आगवान, श्यामू यादव, जितेन्द्र राठौर, नसीम मकरानी, सलमान पठान, आकाश विश्कर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment