नदी की कटान से बेघर हो चुके लोगो को प्रशासन उपलब्ध कराए आवास
डीएम व सीएम तक आवाज पहुचाने के बाद करेगे आंदोलन
फतेहपुर, शमशाद खान । अयाह शाह विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गंगा कटरी क्षेत्र के आधा दर्जन गांव की आबादी गंगा नदी कटान की जद में है। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना व प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही कालोनी की सुविधा भ्रष्टचार के चलते ग्रामीणों को नही दी जा रही जा रही। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जल्द ही जिलधिकरी को अवगत कराने का काम करेंगे। उक्त बातें नदी की कटान व बरसात मेंघर गिरने की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के निरीक्षण पर आये दीनदयाल सेवा समिति के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने कही।
![]() |
कटरी क्षेत्र का दौरा करते समिति के प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक। |
पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीनदयाल सेवा समिति के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र सिंह जनसेवक अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र के कई ऐसे गरीब व्यक्ति है जिनके मकान गिर गए हैं। जिससे किसान व अन्नदाता परेशान है। कठिन परिश्रम के बल पर लोगो के पेट भरने वाले अन्नदाता की इस हाल की जिम्मेदार जनप्रतिनिधि है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब किसान व मजदूरो के लिये दी जाने वाली आवासीय योजनाओ का लाभ पात्रों को नही मिल रहा है। प्रधान व पंचायत के अफसरों की मिलीभगत से पात्रों को अपात्र व अपात्रों को पात्र बनाने का खेल खेला जा रहा है। भ्रष्ट अफसरों व जन प्रतिनिधियों की बदौलत आज भी किसान व गरीब बदहाली की स्थिति में जी रहा है। उन्होंने कहा कि वह गरीब किसान बेरोजगार व मजदूरों के सम्मान की अवाज बुलंद करने का काम करेंगे। किसानों के लिये जिला प्रशासन से मिलकर अवगत कराने के बाद वह शासन स्तर तक जाकर निराकरण कराने का काम करेंगे। किसानों मजदूरों की समस्याओ को लेकर वह आंदोलन तक करने से परहेज नही करेंगे इस मौके पर मो अशफाक, बाबा शुभम सिंह दिखित, गजानन सिंह चैहान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment