सूचना के कई घंटे बाद पहुंची पुलिस
एट (जालौन), अजय मिश्रा । कोटरा थाना क्षेत्र के सलाघाट पर जागेश्वर धाम मंदिर पर दर्शन करने आए परिवार नदी में नहाते समय एक युवक गहराई में चला गया और डूब गया किनारे खड़े परिवार के सदस्यों ने जैसे ही देखा तो हड़कंप मच गया। युवक के डूबने की सूचना कोटरा पुलिस को दी गई किंतु कई घंटे बाद पहुंचने से परिजनों ने नाराजगी व्यक्त की। फिलहाल युवक को ढूंढने के लिए गोताखोरों को नदी में उतारा गया है किंतु उसका कोई पता नहीं चल
![]() |
नदी के तट पर लगी भीड़। |
सका। एरच जिला झांसी निवासी महेश पुत्र घमंडी लाल अहिरवार सला घाट पर जागेश्वर मंदिर दर्शन के लिए आया था वह अपने परिवार के साथ नदी में नहाने चला गया सभी नहा रहे थे कि अचानक उसके एक पुत्र मिलन उम्र 18 वर्ष नदी के गहरे पानी में चला गया और डूब गया। यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया उन्होंने पुत्र के डूबने की सूचना कोटरा पुलिस को दी किंतु कई घंटे बाद पुलिस वहां मौके पर पहुंची। जिसके बाद नदी में गोताखोरों को उतारा गया कई घंटों की प्रयास के बावजूद भी युवक का पता नहीं चल सका।
No comments:
Post a Comment