अतर्रा से सपा नेता भरत दिवाकर ने झंडी दिखा कर यात्रा को किया रवाना
बांदा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो गया। इस मौके पर नरैनी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी भरतलाल दिवाकर ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अतर्रा से हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया। भ्रमण के दौरान पार्टी कार्यकर्ता और परदाधिकारी कोरोना प्रपत्र और मास्क का वितरण कर रहे हैं। इसके साथ ही सपा का आवाहन पत्र भी सौंपा जा रहा है।
![]() |
साइकिल यात्रियों की रवानगी के पूर्व तिलक करते हुए सपा नेता |
सपा साइकिल यात्रा के नायक आलोक यादव ने बताया कि पहले चरण में नरैनी विधानसभा के लगभग 150 गांवों में भ्रमण कर कोरोना की जागरुकता के अलावा आह्वान पत्र अगस्त क्रांति की समाजवादी दिशा कोरोना प्रपत्र तथा मास्क वितरण भी किया। नरैनी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी भरत लाल दिवाकर ने अतर्रा से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया साइकिल यात्रा टीम अतर्रा कस्बे के अलावा अतर्रा ग्रामीण के कस्बों से होते हुए गोखिया के बाद गुमाईं में रात्रि विश्राम किया। अतर्रा ग्रामीण के प्रधान बृजजीवन यादव ने अतर्रा ग्रामीण में पहुंचने पर टीम का माला पहना कर स्वागत किया। साइकिल यात्रियों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सह साइकिल नायकों में रजनीश यादव, सुभाष, अरुण, प्रेमचंद्र, अशोक कुशवाहा, अशोक यादव और बच्चा सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment