फतेहपुर, शमशाद खान । आम आदमी पार्टी की छात्र युवा संघर्ष समिति ने प्रदेश में समूह ख व ग की संविदा पर भर्ती किये जाने की प्रक्रिया को शोषण का आसान तरीका बताते हुए राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर प्रस्तावित प्रक्रिया को तत्काल वापस लिये जाने की मांग की है। अन्यथा समिति मांगों को मनवाने के लिए सड़कों पर आन्दोलन के लिए मजबूर होगी।
समिति के जिलाध्यक्ष अवध सचान की अगुवई में दर्जन भर पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और समूह ख व ग की प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज बुलन्द की। तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया कि योगी सरकार समूह ख व ग की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने जा रही है। प्रस्तावित व्यवस्था में चयन के बाद शुरूआती पांच वर्ष तक संविदा पर नियुक्ति करने की योजना है। इस दौरान कार्मिकों को नियमित सरकारी मापदण्डों के आधार पर मिलने वाले अनुमन्य सेवा संबंधी लाभ नहीं मिल
![]() |
डीएम को ज्ञापन देने जाते छात्र युवा संघर्ष समिति के पदाधिकारी। |
सकेंगे। इतना ही नहीं पांच वर्ष की कठिन सेवा के दौरान कर्मियों का मानसिक रूप से उच्चाधिकारियों द्वारा शोषण किया जायेगा। इतना ही नहीं उच्चाधिकारियों द्वारा ऐसे कार्मिकों को गुलामों की तरह सताया भी जायेगा जो उचित नहीं है। ज्ञापन में बताया गया कि कार्मिक विभाग इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष विचार के लिए पेश करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में मौलिक नियुक्ति की कार्रवाई से समूह ख व ग की भर्ती प्रक्रिया ही पूरी तरह बदल जायेगी। प्रदेश सरकार के प्रस्तावित इस प्रक्रिया को समिति ने अन्यायपूर्ण बताया है। इतना ही नहीं सरकार के इस फैसले से प्रतियोगी परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ होने की संभावना है। ऐसे में राज्यपाल से मांग की गयी है कि प्रदेश सरकार की प्रस्तावित संविदा भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई जाये। इस मौके पर आप जिलाध्यक्ष श्रीराम पटेल, इं0 शिवम गुप्ता, अनिकेत, ऋषभ पटेल, राजकरन सिंह, सत्यम पटेल, पारूल सचान, सुमन गुप्ता, शशांक गुप्ता, हिमांशु आदि रहे।
No comments:
Post a Comment