उरई(जालौन), अजय मिश्रा । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने 94 शिकायतें दर्ज कराईं जिसमें 8 शिकायतों का डीएम ने मौके पर निस्तारण कराया। बाकी शिकायतें संबंधित अधिकारी को सौंपकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
![]() |
फरियादियों की शिकायत सुनते डीएम। |
मंगलवार को डीएम डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता व एसपी डा. यशवीर सिंह की मौजूदगी में कोविड-को देखते हुए सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस सदर तहसील सभाकक्ष में हुआ दिवस में क्षेत्र के 94 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें सबसे ज्यादा राजस्व, व पुलिस, विभाग की थी। मौजूद सभी विभाग के अधिकारी मात्र 8 शिकायत का निस्तारण कर सकें, जबकि 86 शेष बचीं। डीएम ने संबंधित अधिकारी को शिकायतें सौंप त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सतेंद्र सिंह तहसीलदार उरई, सीओ संतोष कुमार, सीएमओ अल्पना बरतारिया, ईओ संजय कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment