वृद्ध है तो जीवन है, बताया पौधरोपण का महत्व
बांदा, के एस दुबे । सोमवार को वृक्ष है तो जीवन है के महत्व को आगे बढाते हुये अखण्ड हिन्द फौज के तत्वाधान में तहसील नरैनी एसडीएम कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें आवंला, अमरूद, सीसम, नीम आदि के लगभग एक सैकड़ा से अधिक पौधों को रोपित किया गया।
![]() |
कार्यक्रम में शामिल अखंड हिंद फौज के पदाधिकारी व अन्य |
अखण्ड हिन्द फौज के निर्देशक राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नरैनी उप जिलाधिकारी बंदिता श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश कुमार सरोज थाना प्रभारी नरैनी, सुशील कुमार सिंह नायब तहसील व रामदेव दीक्षित जिला कार्यवाहक आरएसएस उपस्थित रहे। उनकी उपस्थित में पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण में अखण्ड हिन्द फौज के निर्देशक सहित उपाध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता, घोष प्रशिक्षक प्रमुख दीनदयाल सोनी, जिला सचिव विनय कुमार शिवहरे, जिला अध्यक्ष गल्र्स डिवीजन रूपाली सिंह तोमर सहित कमांडर देवेश त्रिपाठी, धीरज पटेल, नरेन्द्र कुमार, रमन सिंह, करन सिंह, खुशी सिंह, हर्षिता, दिव्यांशी एवं अखण्ड हिन्द फौज के कैडेट उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment