बेरोजगारी का दंश झेल रहा देश का युवा: कपिल
फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में जिले के सपाईयों ने मनाया। युवा सपा नेता कपिल यादव के नेतृत्व में सपाई वर्मा चैराहा पर एकत्र हुए। जहां जूता पालिस कर अपने गुस्से का इजहार किया। वक्ताओं ने कहा कि देश का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के इस तानाशाहीपूर्ण रवैये के खिलाफ सपा द्वारा लगातार विरोध दर्ज कराया जायेगा।
![]() |
वर्मा चौराहे पर जूता पालिस करते सपा कार्यकर्ता। |
गुरूवार को समाजवादी पार्टी के युवा नेता कपिल यादव के नेतृत्व में सपाई वर्मा चैराहा पर एकत्र हुए। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस मनाते हुए आने-जाने वाले लोगों को रोक-रोक कर जूता पालिस की। यह अनोखा प्रदर्शन देख लोग हतप्रभ भी रह गये। जब लोगों ने जानकारी ली तो पता चला कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। युवा नेता श्री यादव ने कहा कि आज जिस तरह से देश व प्रदेश में पढ़े लिखे युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस तरह से प्रदेश में निजीकरण व सरकारी नौकरियों में कटौती कर संविदा की जा रही है अगर सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन किये जायेंगे। इस मौके पर राजन तिवारी, अमन यादव, कार्तिक यादव, आदिल खान, वसीम खान, नीरज कुमार, साहिल पटेल, नीरज यादव, अभिषेक, धीरू श्रीवास्तव, विजय सोनी सहित बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment