संस्थापक की जयंती पर 19 यूनिट हुआ ब्लड डोनेट
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । एम.एस वीवा एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने एसएन ब्लड बैंक की सहायता से आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद में रक्तदान दिवस के रूप में स्कूल के संस्थापक एवं आईजी नवनीत सिकैरा के पिता स्व. मनोहर सिंह की 86वीं जयंती को मनाया गया। जहां 19 लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिसमें सर्वप्रथम पावन शर्मा के द्वारा रक्तदान किया । उसी कड़ी में देशदीपक, विजयपाल, लोकेंद्र, गौरव कुशवाह, मोहित
यादव, आनंद राज, अजीत यादव, विनीता राठोर, पवन उपाध्याय, नारायण यादव, मंसूर अहमद, राम शंकर गुप्ता, ज्ञानेंद्र जैन, राजेश दुबे, आनंद यादव, सुभनेश कुमार ने रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की सहायता की एक छोटी सी कोशिश की । ट्रस्ट की संचालिका श्रीमती नंदिनी यादव ने भी रक्तदान किया और कहा कि उनकी कोशिश है कि जो भी व्यक्ति जरूरतमंद है, उन तक रक्त पहुंच पाए। इस अवसर पर एसएन ब्लड बैंक से डॉक्टर गरिमा सिंह, राजीव पचौरी, मूलचंद, आरती सिसोदिया, शशिकांत, गजेंद्र, पुरुषोत्तम, डॉक्टर पी एस राना आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment