जगह-जगह जलभराव से खुली सफाई व प्रबंधन की पोल
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कई दिनों के बाद गरज चमक के साथ सोमवार की सुबह करीब डेढ़ घण्टे की तेज बारिश से जहाँ लोगों ने गर्मी से राहत महसूस किया है वहीं सूख रही धान की फसलों को मानों संजीवनी मिल गई हो। किसानों ने इस बारिश से राहत की साँस ली है। गली मोहल्लों में बरसात का पानी इस कदर भरा था कि लोगों को आवागमन में
![]() |
गलियो में जलभराव। |
बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा है। नालियाँ उफना गईं। नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था की बारिश ने पोल खोलकर रख दी है। इस समस्या से बिल्कुल बेखबर है। सबसे ज्यादा जलभराव शिक्षकपुरम रोड, मुख्य मार्ग, कॉलेज रोड, कारखाना रोड में रहता है। नगर पंचायत अध्यक्ष व ग्राम प्रधान कोई ठोस योजना नहीं तैयार कर रहे हैं। नगरवासियों व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से माँग की है कि बरसात के पानी की निकासी के लिए समुचित प्रबन्ध कराए जाए।
No comments:
Post a Comment