बाँदा, के0एस0 दुबे - विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर आदर्श प्राइवेट आईटीआई पुलिस लाइन तिराहा बांदा में विश्वकर्मा पूजन एवं हवन का भव्य आयोजन किया गया पूजन कार्यक्रम में सभी आईटीआई अनुदेशक एवं प्रधानाचार्य व छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं विश्वकर्मा पूजा की विशेषता एवं उसके महत्व को बताया आदर्श प्रा.आई.टी.आई.बांदा के प्रबंधक एड.प्रशांत चौहान ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को प्रसाद के
रूप में फल एवं मिष्ठान वितरित कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ से प्रदेश महासचिव प्रवीण चौहान ने छात्र एवं संस्थान स्टाफ को शासन के अनुरूप कार्य करने की बात कही वही आदर्श आई टी आई के प्रधानाचार्य श्री विकास अग्निहोत्री ने छात्रों को शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन करने के लिए प्रेरित किया.आई.टी.आई.उपप्रधानाचार्य संतोष कुमार सभी छात्रों को
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सतर्क रहने की जानकारी दी पूजन कार्यक्रम के दौरान विशेष रुप से अनुदेशक कुलदीप कुशवाहा जयप्रकाश त्रिपाठी संतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे अंत में आई.टी.आई.संरक्षिका श्रीमती वनमाला चौहान जी ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया एवं छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.
No comments:
Post a Comment