अवैध तस्करी हेतु बुलेरो में जा रहा था 28 किलो गाँजा, दो तस्कर किये गिरफ्तार
कौशांबी से नोएडा जा रहा था
शिकोहाबाद ( फ़िरोज़ाबाद ), विकास पालीवाल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे सख्त अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद बल्देव सिंह खनेडा के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान दो युवकों को जे0एस0 यूनिवर्सिटी के निकट से पकड़ा गया । वहीं एक बुलेरो संख्या यूपी 38 क्यू 4650 कार भी पकड़ी । बोलेरो की चैकिंग के दौरान उसमे रखे 28 किलो अवैध गांजा को पकड़ा । वहीं पकड़े गए युवकों ने अपना नाम दीप नारायण पुत्र स्व. कमलेश प्रसाद ( उम्र करीब 25 वर्ष ) निवासी भोगरीकडा सिरायू, थाना मोहब्बतपुर पाइन्सा जनपद कौशाम्बी तथा सोमवीर
![]() |
पकड़े गए गांजे का खुलासा करते एसपी ग्रामीण । |
चौधरी उर्फ सोनू चौधरी पुत्र अमरपालसिंह निवासी ग्राम मुरादपुर निजामपुर थाना व जिला हापुड बताया । वहीं अभियुक्त ईश अरोडा पुत्र नामालूम निवासी पुलिया के पास साईं मन्दिर के पीछे साबेरी थाना बिसरख जिला गौतमबुद्ध नगर व नूर हसन पुत्र शाहिद निवासी लोहामई दिनौरा, तहसील गुन्नौर, जिला सम्भल मौके से भागने में सफल रहे । पुलिस द्वारा दोनों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने वार्ता के दौरान बताया कि दोनों युवकों से 28 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है । ये लोग बुलरो कार से कौशांबी जनपद से नोएडा ले जा रहे थे । नोएडा में इस गांजे की खपत होनी थी । वहीं पर अलग अलग दुकानों पर इस एबैध गांजे को बेचना था । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वल्देव सिंह खनेडा ( क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद), थाना प्रभारी सुनील कुमार तौमर, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह नागर, एसआई नितिन कुमार त्यागी, मुकेश कुमार, वेदपाल , संजय कुमार, मनोज कुमार ( हमराह क्षेत्राधिकारी ) रहे । वहीं एसएसपी सचिंद्र पटेल द्वारा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है ।
No comments:
Post a Comment