चौराहे पर पकौड़ा तल, साइकिल में हवा भर व जूता पालिस कर जताया विरोध
एसपी की घुड़की पर पार्टी कार्यालय में दुबके कांग्रेसी
फतेहपुर, शमशाद खान । एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है वहीं कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। कांग्रेसियों ने बांह में काली पट्टी बांधकर पार्टी कार्यालय के बाहर बुलेट चैराहा पर भीख मांग कर, पकौड़े तलकर, साइकिल में हवा भरकर व जूता पालिस कर बेरोजगारों के हक की आवाज उठाने का काम किया। प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने कांग्रेसियों को घुड़की पिलाई कि यदि वह यहां से नहीं उठे तो कोविड-19 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी की जायेगी। एसपी की घुड़की मिलते ही कांग्रेसी जिला कार्यालय में दुबक गये। जो चर्चा का विषय बना रहा।
![]() |
बुलेट चौराहा पर प्रदर्शन करते कांग्रेसी। |
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय की अगुवई में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर उपहार स्वरूप एसएससी की गाइड पढ़ने के लिए प्रतीकात्मक रूप से भेंट की। कार्यालय के बाहर बुलेट चैराहा के समीप कांग्रेसियों ने प्रदर्शन शुरू किया। विरोध स्वरूप कांग्रेसियों ने पकौड़े तले। साइकिल में हवा भरने का काम किया। इतना ही नहीं बेरोजगारों के लिए भीख भी मांगी। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि आज देश की हालत बद से बदतर हो गयी है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है। देश की अर्थव्यवस्था चैपट हो गयी है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि देश के हालात कभी भी ऐसे नहीं रहे। 70 सालों के विकास को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात सालों में तितर-बितर कर दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेसी लगातार भाजपा का विरोध दर्ज करायेंगे। प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा लाव-लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और कांग्रेसियों को हिदायत दिया कि तत्काल वह चैराहे से हट जायें। नहीं तो कोविड-19 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराकर सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। एसपी ने चैराहे पर पुलिस बल की तैनाती करवा दी। एसपी की घुड़की मिलते ही कांग्रेसी जिला कार्यालय में दुबक गये। जहां बैठकर विरोध प्रदर्शन करते रहे। इस मौके पर शहर अध्यक्ष मोहसिन खान, अनुराग मिश्रा, हेमलता पटेल, सुधाकर अवस्थी, राजीव लोचन निषाद, शिवाकांत तिवारी, वीरेन्द्र सिंह चैहान, चन्द्र प्रकाश लोधी, पंकज गौतम, बब्लू कालिया, शिक्षा गौतम, उदित अवस्थी, शोएब कुरैशी, मो0 आलम, विकास मिश्रा, ऊदल यादव, विवेक मिश्रा, आकाश शुक्ला, निखिल, अभिषेक सिंह, आकाश निषाद, जफर, कमलेश बाजपेयी, संजय आदि मौजूद रहे।
सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया यज्ञ
फतेहपुर। कांग्रेस पार्टी द्वारा मनाये जा रहे बेरोजगार दिवस पर कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों ने नहर कालोनी परिसर में भाजपा सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया। अध्यक्ष अनुराग नारायण उर्फ पुत्तन मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रत्येक विभाग में खाली पड़े पदों की भर्ती नहीं निकाली जा रही है। रोजगार के अवसर समाप्त किये जा रहे हैं। प्रदेश सरकार समूह ख व ग की भर्ती में जो प्रक्रिया अपनाने जा रही है उसमें पांच वर्षों तक संविदा कर्मी उसके पश्चात मूल्यांकन कर जो उपयुक्त मिलेंगे उनको परमानेन्ट किया जायेगा। सरकार के इस फैसले से छात्र-छात्राएं, युवा मानसिक दिवालियापन की ओर अग्रसर होंगे। इस मौके पर अजीत कुमार, अजय मिश्रा, सिद्धार्थ सिंह, रामकृष्ण परमहंस, विनय दीक्षित, अमर सिंह, इस्माइल अहमद, आदित्य श्रीवास्तव, मिन्टू मिश्रा, शशिकांत चैहान, नीलू तिवारी, गुड्डू मिश्रा, राम विशाल, छेदा सिंह, सीताराम, सुरेश, राजकमल, गंगाचरन, रवि शर्मा, विवेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment