दिव्यांगों को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास
बबेरू, के एस दुबे । नगर पंचायत में पात्रों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया नहीं हो पा रहा है। लेखपाल और जेई की मिलीभगत से पात्र धक्के खाते नजर आ रहे हैं। अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिया गया है। नाराज पात्रों ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपकर जेई व लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ पात्रों को नहीं मिल पा रहा है। बुधवार को दिए गए ज्ञापन में पात्रों ने उप जिलाधिकारी को बताया कि बबेरू में लेखपाल और जेई के द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आरोप लगाया कि नगर पंचायत में जितने भी प्रधानमंत्री आवास लेखपाल और जेई द्वारा दिए गए हैं
![]() |
एसडीएम को ज्ञापन देने आए दिव्यांग |
उनमें 50 प्रतिशत लाभार्थी अपात्र हैं। कई लाभार्थी के पास कई बीघे जमीन और सरकारी नौकरी तथा ट्रैक्टर और पक्के मकान भी हैं। कई लाभार्थियों को लेखपाल एवं जेई की सांठगांठ करके बबेरू ग्रामीण में मकान बनवा दिए गए हैं। जो पात्र गरीब लोग हैं उनकेा आवास से वंचित कर दिया गया है। आरोप लगाया कि लेखपाल और जेई के द्वारा आवास योजना का लाभ दिए जाने को लेकर रुपयों की मांग की जा रही है। रुपया न दे पाने के कारण उन्हें इस योजना से वंचित कर दिया गया है। पीड़ितों ने बताया कि लेखपाल और जेई तीन वर्षों से बबेरू कस्बे में तैनात हैं। इनको यहां से हटाकर दूसरे लेखपाल और जेई को तैनात किया जाए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवासों की पुनः जांच की जाए। इस मौके पर राहुल कुमार, मंजू देवी धुरिया, बृजमोहन, मोहनलाल, इसरार खान, धनंजय कुमार, सुखलाल, शिवशंकर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment