फतेहपुर, शमशाद खान । जहानाबाद कस्बे में चोरी की योजना बना रहे तीन शातिरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। जिनके पास से पुलिस ने चोरी करने का सामान भी बरामद किया है। पकड़े गये तीनों चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
![]() |
पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़े गये शातिर चोर। |
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के दिशा-निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक बिन्दकी के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जहानाबाद कस्बा प्रभारी नीरज कुशवाहा हमराही सिपाहियों के साथ कस्बे में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे उमर शाह पुत्र अल्लारक्खू निवासी मलिकपुर थाना जहानाबाद, शाहबान पुत्र फैजुद्दीन निवासी काजीटोला कस्बा जहानाबाद व आलादीन पुत्र रहमत उल्ला निवासी रज्यौड़ा कस्बा थाना जहानाबाद को हिरासत में ले लिया। जिनके पास से पुलिस ने तीन चाभी के गुच्छे, 25 चाभियां, दो हेक्सा ब्लेड, एक सब्बल, कटर व नकब लगाने व ताला तोड़ने का सामान बरामद किया है। पकड़े गये तीनों अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है। जिनके खिलाफ चोरी, एनडीपीएस, आम्र्स एक्ट व गोवध निवाकरण अधिनियम के तहत मुकदमें पंजीकृत हैं। चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नीरज कुशवाहा, कांस्टेबल सचिन चैधरी, बृजेश कुमार वर्मा व शिव कुमार तोमर शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment